आर्यन्स 19-20 जुलाई को हरियाणा में दूसरे छात्रवृत्ति मेले का आयोजन करेगा

7/17/2018 8:33:45 AM

अम्बाला: पहले छात्रवृत्ति मेले की सफलता के बाद और विद्यार्थियों की मांग पर आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस राजपुरा के नजदीक चंडीगढ़ हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए 19-20 जुलाई को 6 अलग-अलग स्थानों पर दूसरे स्कॉलरशिप मेले का आयोजन करेगा। 

इच्छुक विद्यार्थी आर्यन्स के टोल फ्री नं. 1800-123-3633 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं और 98762-99888, 98765-99888 पर कॉल कर सकते हैं। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस के चेयरमैन डा. अंशु कटारिया ने जानकारी देते हुए कहा कि यह  छात्रवृत्ति मेले हरियाणा के 6 अलग-अलग स्थानों रोहतक,  कैथल, सिरसा में 19 जुलाई को और  हिसार, अम्बाला, फतेहाबाद में 20 जुलाई को आयोजित होंगे। 

कटारिया ने आगे कहा कि इन छात्रवृत्ति मेलों में जरूरतमंद और होनहार विद्यार्थियों को ऑन द स्पॉट काउंसलिंग, ऑन द स्पॉट स्कॉलरशिप, ऑन द स्पॉट एजुकेशन लोन, ऑन द स्पॉट एडमिशन ऑफर किया जाएगा। इन 2 दिवसीय छात्रवृत्ति मेलों में 100 विद्यार्थियों को चुना जाएगा जो आर्यन्स में 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति के अंतर्गत तकनीकी कोॢसज से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। सिद्धू ने आगे कहा कि इस मेले में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को 10वीं, 12वीं और ग्रैजुएशन के असली सर्टीफिकेट के अलावा पहचानपत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि साथ लाने होंगे। 

Rakhi Yadav