पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने दी झूठे केस में फंसाने की धमकी

2/21/2019 2:54:39 PM

अम्बाला छावनी(जतिन): शिवपुरी कालोनी के रहने वाले मोहित गुलाटी ने ई.पे इंफ ोसर्व प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के खिलाफ धमकाने व जान से मारने की धमकी देने को लेकर सी.एम. विंडो पर शिकायत दी है। मोहित गुलाटी ने बताया कि उनका कंपनी के साथ लेनदेन का विवाद चल रहा है, जिसको लेकर एक शिकायत पैसे के लेन-देन में गड़बड़ी को लेकर दी गई थी और इन कंपनी के अधिकारी ने भी एक झूठी शिकायत के खिलाफ  पैसे लेनदेन में गड़बड़ी को लेकर दी थी। दोनों शिकायत पर जांच की गई तो महेश नगर थाना पुलिस द्वारा मामले को सिविल कोर्ट के माध्यम से हल करवाने बारे रिपोर्ट बनाकर एस.पी अंबाला को दे दी गई थी और दोनों ही शिकायतों को दाखिल दफ्तर कर लिया गया था लेकिन 16 फ रवरी को एस.पी. अम्बाला के ऑफि स इकोनामिक सेल से फ ोन आया और 18 फ रवरी इकोनामिक सेल बुलाया गया और बताया कि उसके खिलाफ  शिकायत आई हुई है।

मोहित गुलाटी ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी में कंपनी के 3 अधिकारियों ने न केवल उसे धमकाया बल्कि उसे धमकी दी कि वह उसके खिलाफ झूठा मुकद्दमे में फंसा देंगे और उसे जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद गुलाटी ने इस मामले की पूरी शिकायत सी.एम. विंडो पर दी। कहा कि उसके साथ पहले भी एक बार मारपीट हो चुकी है जिसकी शिकायत हाऊसिंग बोर्ड चौकी में दी हुई है। उसने कहा कि उसके ऊपर दबाव बनाकर समझौता करने को मजबूर किया जा रहा है।

Deepak Paul