ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 31 अगस्त तक होगा स्वच्छ सर्वेक्षण

7/25/2018 9:15:56 AM

अम्बाला(मुकेश): देशभर के ग्रामीण क्षेत्र में 1 से 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 किया जाएगा। इस सर्वेक्षण के तहत केन्द्र सरकार की टीमें गांवों में स्वच्छता के विभिन्न मापदंडों का निरीक्षण करेंगी। सर्वेक्षण के बाद 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर इस सर्वेक्षण का परिणाम घोषित किया जाएगा। डी.सी. शरणदीप कौर बराड़ ने एन.आई.सी. के वीडियो कॉन्फ्रैंस हाल में ग्रामीण विकास से जुड़े अधिकारियों को सम्बोधित किया। 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विकास एवं पंचायत मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की विधिवत शुरूआत की। बराड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में ठोस व तरल कूड़ा के प्रबन्धन के साथ-साथ सामान्य सफाई पर भी विशेष बल दें। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, गांवों में स्थित धार्मिक स्थलों, गांव के प्रवेशद्वार तथा गांवों में स्थित अन्य विभागों के कार्यालयों का भी निरीक्षण होगा। 
 

Rakhi Yadav