आदेशों के बाद भी समय पर नहीं होती नालों की सफाई

8/19/2019 11:02:22 AM

अम्बाला शहर: लगातार बारिश से शहर के हीरा नगर, केल रोड, नदी मोहल्ला, जैन कालेज, अग्रसेन चौक, सैक्टर 9 व शहर के अन्य कालोनियों में जलभराव हो गया है। बरसात के कारण शहर की सड़कों, गलियों में 3 फिट तक जलभराव होने के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा है, जिस कारण दोपहिया वाहन चालकों के वाहन गड्ढे में भी फंस गए।

बरसात के कारण बस स्टैंड परिसर में पानी जमा हो गया है जिसके चलते मुसाफि रों को काफ ी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस स्टैंड परिसर में जलभराव के कारण बस स्टैंड में कोई भी मुसाफि र नहीं जा सकता था और ना ही इस दौरान बस स्टैंड में बसों का आवागमन हो पाया मुसाफि रों को अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए बस पकडऩे के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

सावन महीने में हुई बरसातों से नगर निगम प्रशासन ने सबब नहीं लिया है जिसके चलते शनिवार हुई मूसलाधार बारिश ने एक फिर शहर में जलभराव की समस्या से शहरवासी जूझ रहे हैं। नगर निगम की ढीली कार्यशैली व मनमर्जी से काम करने का खामियाजा आमजन को बारिश के कारण हुए

Isha