कांग्रेस में दलित सम्मेलन को लेकर जंग छिड़ी

9/30/2017 12:30:21 PM

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा कांग्रेस में जहां प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी हथियाने की लडाई चल रही है तो वही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा तथा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर गुट के बीच दलित सम्मेलन को लेकर भी जंग छिड़ गई है। हुड्डा के बाद अब तंवर तथा शैलजा के नजदीकी माने जाने वाले ए.सी. आयोग के पूर्व सदस्य ईश्वर सिंह ने भी दलित सम्मेलन की घोषणा कर दी है और इस सम्मेलन के मुख्यातिथि के रूप में तंवर व शैलजा शामिल होंगे। सम्मेलन 25 नवम्बर को कैथल में रखा गया है। ईश्वर सिंह का कहना है कि कांग्रेस का असली दलित सम्मेलन तो कैथल में होगा  यहां बता दे कि हुड्डा गुट से जुडे दलित नेताओं ने 4 सम्मेलन रखे है जिनमें मुख्यातिथि हुड्डा है। यह सम्मेलन 8 अक्तूबर को साहा में, 29 अक्तूबर को हिसार, 12 नवम्बर को फरीदबाद तथा 26 नवम्बर को रोहतक में रखे गए है। इन सम्मेलनोंं की घोषणा कांग्रेस विधायकों गीता भुक्कल, उदयभान, जयबीर वाल्मीकि तथा पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना ने की थी।

भुक्कल व्यक्ति विशेष की प्रशंसक
एस.सी. आयोग के पूर्व सदस्य ईश्वर सिंह ने विधायक गीता भुक्कल के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें भुक्कल ने कहा था कि अशोक तंवर काम नहीं कर पा रहे है इसलिए कांग्रेस की कमान तंवर की बजाय हुड्डा को सौंपी जाए। ईश्वर सिंह ने कहा भुक्कल ने यह प्रमाणित कर दिया कि वह व्यक्ति विशेष की प्रशंसक है, इससे सारे दलित समाज एवं निष्ठावान कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है। चाटुकारिता व चापलुसि की कोई हद होती है न तो गीता भुक्कल के कहने पर तंवर अध्यक्ष बने थे और न ही हटेंगे। ईश्वर सिंह ने कहा कि ऐसी नेताओं की वजह से ही पार्टी 60 सीटों से 15 पर आकर खड़ी हुई जबकि तंवर की वजह से आज हरियाणा में कांग्रेस की तूती बोलती है। हमें अपनी कमजोरी का अहसास होना चाहिए की हम 60 सीट से 40 और 40 से 15 पर क्यों आ गए? हमें पार्टी के हित में मंथन करने की आवश्यकता है।