दादूपुर-नलवी नहर बंद करने से किसान हो जाएंगे बर्बाद : सैनी

10/4/2017 11:59:01 AM

अम्बाला(रीटा/सुशील): कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने दादूपुर-नलवी नहर की भूमि को डी-नोटिफाई करने पर जहां अपनी ही पार्टी की सरकार से असहमति जताई, वहीं इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा सहित सभी विपक्ष नेताओं के अलाप को घडिय़ाली आंसू करार दिया। पंजाब केसरी से विशेष बातचीत में सांसद सैनी ने कहा कि वह सरकार द्वारा किसानों से मुआवजा राशि ब्याज सहित वापस मांगने के निर्णय से सहमत नहीं हैं। मुआवजे का असल हकदार तो वह किसान है जिसे 2-3 दशक से न पानी मिला, न ही अपनी भूमि को जोतने का अधिकार। उन्होंने कहा कि यदि किसानों ने अपनी फसलों का मुआवजा मांगा तो सरकार को लेने के देने पड़ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह प्रदेश सरकार से अपील करते हैं कि किसान हित से जुड़े इस मुद्दे पर पुनर्विचार किया जाए। सांसद सैनी ने पार्टी के वयोवृद्ध नेता व पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा द्वारा अर्थव्यवस्था पर उठाए सवालों का समर्थन करते हुए कहा कि इस समय आधारभूत ढांचा निर्माण सैक्टर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री के अस्तित्व को बचाने के लिए कुछ राहत भरे कदम उठाने की सख्त जरूरत है। सैनी ने सिन्हा के जेतली पर साधे गए निशाने पर उनके सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि जो नेता जनता द्वारा निर्वाचित होगा, जनता से जुड़ा होगा, उसे ही जनता की तकलीफों का ज्ञान व आभास होगा। सैनी ने सिन्हा के इस बयान को अपने द्वारा राज्यसभा पर उठाए गए सवाल का अपरोक्ष समर्थन माना।