डी.सी. के आश्वासन पर किसानों का धरना स्थगित

1/23/2019 11:07:50 AM

अम्बाला (गुलियानी): ओलावृष्टि से खराब हुई धान की फसल का मुआवजा न मिलने से खफा किसान पूर्व निर्धारित 22 जनवरी से शुरू होने वाले धरने में सरकार व प्रशासन पर जमकर बरसे। सिटी मैजिस्ट्रेट व ए.डी.सी. की तमाम कोशिशों के बावजूद किसान डी.सी. कार्यालय जा पहुंचे और डी.सी. को ज्ञापन सौंपने के बाद ही शांत हुए। डी.सी. ने किसानों को 11 फरवरी तक मुआवजे की राशि दिलवाने का आश्वासन भी दिया, जिसके बाद किसानों ने अपना अनिश्चितकालीन धरना स्थगित कर दिया। 

साथ ही ऐलान किया कि यदि फिर भी प्रशासन ने वायदा पूरा नहीं किया तो एक बार फिर आंदोलन किया जाएगा। मंगलवार जहां एक तरफ बादल रिम-झिम बरस रहे थे, वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले नई अनाज मंडी में एकत्रित हुए। खराब मौसम के बावजूद बड़ी तादाद में किसान कवर ट्रालियों व निजी कारों में सवार होकर धरना देने के लिए अंबाला पहुंचे। किसानों की बड़ी तादाद में मौजूदगी को देखते हुए आखिरकार प्रशासनिक अधिकारियों की नींद टूटी और उन्होंने किसानों को आश्वासन देने की कवायद शुरू की।

Deepak Paul