जिलेभर में बरसे बदरा, गर्मी से मिली निजात, किसान भी खुश

7/5/2019 11:11:02 AM

नारायणगढ़(सुशील): वीरवार की सुबह क्षेत्र में हुई मानसून की पहली बारिश से गर्मी से निजात मिली है, वहीं किसान की खरीफ की फसल के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। भारी बारिश के चलते खेत पानी से लबालब भरे नजर आए जिससे धान की रोपाई में अब और तेजी आएगी। 

मानसून का किसान बेसब्री से इंतजार कर रहा था। यूं तो किसान 15 जून के बाद से ही ट्यूबवैलों से सिंचाई कर धान की रोपाई में जुटा था लेकिन बारिश के चलते जहां रोपित की जा चुकी धान की पर्याप्त सिंचाई नहीं हो रही थी, वहीं जिन छोटे किसानों के पास सिंचाई के अपने साधन नहीं थे वो टकटकी लगाए मानसून की बाट जोह रहे थे। वीरवार को क्षेत्र में हुई अच्छी-खासी बारिश से ऐसे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। उधर, कई दिनों से भीषण गर्मी से त्रस्त आमजन को भी इस बारिश से गर्मी से निजात व राहत मिली है। एकाएक हुई मूसलाधर बारिश से एक बारगी तो ग्रामीण व शहर की सड़कें, गलियां, नाले सब पानी से भर गए व जलभराव जैसी हालत बन गई लेकिन बारिश बंद होते ही फिर हालात सामान्य हो गए। 

Isha