किसानों ने शुगर मिल के गेट पर दिया धरना

7/17/2018 8:36:26 AM

शहजादपुर(राजेश): गन्ने का बकाया भुगतान न होने से गुस्साए किसानों ने शुगर मिल पर तालाबंदी के पहले से ही किए ऐलान के बाद सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी की अध्यक्षता में बनौंदी स्थित नारायणगढ़ शुगर मिल के गेट पर धरना प्रदर्शन कर मिल प्रबंधन व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मिल द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान न किए जाने पर सोमवार को सुबह से ही गन्ना उत्पादक किसान भाकियू के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में इक्टठा होने शुरू हो गए थे। हालांकि प्रशासन द्वारा किसी भी अनहोनी के मद्देनजर मिल के 200 गज के दायरे में धारा 144 लगाई हुई थी। 

बावजूद इसके किसानों के हौसले कम नहीं हुए। प्रदर्शन में लगातार किसानों की तादाद बढ़ती गई और किसानों ने गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर मिल गेट के सामने ही बैठ धरना व प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों के चीनी मिल गेट पर जमा होते ही मौके पर मौजूद थाना प्रभारी शहजादपुर चन्द्र प्रकाश ने किसानों को धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए मिल से 200 मीटर की दूरी बनाने को कहा लेकिन किसानों ने मिल गेट पर ही बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके बाद एस.डी.एम. वीरेन्द्र सिंह व डी.एस.पी. अमित भाटिया ने मौके पर पहुंचकर मिल प्रशासन से बातचीत की। मौके पर पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह के साथ कुछ अन्य किसानों को मिल के अंदर बैठक के लिए बुलाया गया।     

Rakhi Yadav