ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस फोर्स तैनात

12/16/2015 3:39:14 PM

अंबाला (कमलप्रीत): ट्रेनों में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए जीआरपी ने महिला पुलिस फ़ोर्स गठित की है। विभिन्न ट्रेनों में जीआरपी की महिला पुलिस फ़ोर्स तैनात रहेंगी। ट्रेनों में महिला यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ महिला पुलिस फ़ोर्स महिलाओं को जागरूक भी करेंगी। ट्रेनों में महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी ने कमर कस ली है। ट्रेनों में महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी ने अब ट्रेनों में महिला पुलिस फ़ोर्स को तैनात करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि जीआरपी की यह महिला पुलिस फ़ोर्स विभिन्न ट्रेनों में पुरुष पुलिसकर्मियों की तरह ही ट्रेन में ही सफर करेंगी और अपने सफर के दौरान ये महिला पुलिस फ़ोर्स ट्रेन के विभिन्न कोच में जाकर महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगी। इतना ही नहीं ये टीमें ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं को अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए भी जागरूक करेंगी और उन्हें बताएंगी कि ट्रेन में अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है या कोई छेड़छाड़ करता है तो वो तुरन्त रेलवे के टोल फ्री नंबर 1512 पर भी कॉल कर सकती हैं।

जीआरपी की ओर से उठाए गए ये कदम ट्रेनों में सफर कर रही महिलाओं को काफी हद तक महत्त्वपूर्ण लग रहे हैं। ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं ने बताया कि जीआरपी महिला फ़ोर्स द्वारा दी जा रही जानकारी काफी अच्छी है और पुलिस की टीम की यह शुरुआत सराहनीय है। महिलाओं ने बताया कि महिलाओं को सफर में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसमें अब कमी आएगी।