अंबाला सेंट्रल जेल से मिले पांच मोबाइल

10/22/2015 7:44:08 PM

अंबाला (कमल मिड्ढा) : अंबाला सेंट्रल जेल से मोबाइल मिलने का सिलसिला थम नही रहा है। तीन सप्ताह पहले तीन नाइजीरियन कैदियों से जेल में मिले 1 मोबाइल के मामले की जांच अभी तक पुलिस आगे भी बढ़ा नहीं पाई थी कि अब फिर पांच मोबाइल मिलने से अंबाला सेंट्रल जेल फिर विवादों में घिर गया है। 

जेल में चली चेकिंग के दौरान ब्लाक सात के कमरा नंबर तीन में बने बाथरूम से पांच मोबाइल बरामद किए गए हैं,जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। बार-बार मोबाइल मिलना सवाल यह खड़ा करता है कि जेल के अंदर CCTV लगे होने के बावजूद कई बार चेकिंग होने के बाद कोई अंदर दाखिल होता है। ऐसे में मोबाइल  जेल में कैसे पहुंच जाते हैं। अंबाला की बलदेव नगर थाना पुलिस भी इन्हीं चक्करों में उलझी दिखाई देती है, लेकिन अपने ही महकमे के खिलाफ कार्यवाई से शायद झिझकती भी है। इस मामले में भी बलदेव नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है ।
पांच मोबाइलों में सिम न मिलने से सवाल यह खड़ा होता है कि पुलिस मामले की जाँच को कैसे आगे बढ़ाएगी या पहले दर्ज मामलो की तरह यह मामला भी अंडर इन्वेस्टिगेशन ही रह जायेगा ।