किसानों के बंद को लेकर हरियाणा पहुंची CRPF की 4 कंपनियां

6/15/2017 7:31:01 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी):मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोली का शिकार हुए 6 किसानों की मौत व स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू करवाने की मांग को लेकर 16 जून को देश भर के किसान हड़ताल पर हैं। हरियाणा में भारतीय किसान यूनियन द्वारा बंद के दौरान राष्ट्रीय राज्यमार्ग बंद करने की चेतावनी को लेकर हरियाणा सरकार और प्रशासन पूरी तरह तैयार है। इसी के चलते प्रशासन ने एेहतियातन प्रदेश में सीआरपीएफ की चार कंपनियां बुला ली हैं। आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की हिंसक घटना से निपटने के लिए सीआरपीएफ के कंपनियां आज दोपहर हरियाणा पहुंच गई। प्रदेश के डीजीपी बीएस संधु ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा इंतजाम करने के उचित दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।

डीजीपी संधु ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि किसान यूनियनों की योजना को देखते हुए केंद्र सरकार से 4 सीआरपीएफ की कंपनियां आ चुकी हैं। इन कंपनियों को अंबाला, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और जींद में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।