अंबाला कैंट और लुधियाना रेलवे स्टेशन को मिलेगा नया रंग रूप

2/3/2016 4:30:01 PM

 अंबाला (राेजी बहल):  फ्रांस रेलवे ने अंबाला कैंट और लुधियाना रेलवे स्टेशन को आधुनिक तरीके से दोबारा विकसित करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। भारतीय रेल के साथ जनवरी में हुए करार के बाद अब फ़्रांस रेलवे ने दोनों स्टेशनों का टेक्नीकल डाटा मांगा है इसे जल्द उपलब्ध कराने का कार्य शुरू कर दिया है।

इस डाटा के आधार पर अपने आगमी कार्य की रूपरेखा तैयार करने के बाद फ़्रांस की टीम इन दोनों स्टेशनों का निरीक्षण करेगी और दोनों स्टेशनों को दोबारा विकसित करने की अंतिम योजना बनाई जाएगी। उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद टेंडर के मानकों पर कार्य किया जाएगा। फ़िर बाद में उसे भी अमली जामा पहनाकर दोनों स्टेशनों को दोबारा विकसित कर दिया जाएगा। 

हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ माह में कागजी कार्रवाई से लेकर निरीक्षण तक की प्रक्रिया पूरी हो जाएगा और शायद अगले साल किसी एक स्टेशन की तस्वीर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है।