बिजली की तारें बदलने में अधिकारियों व ठेकेदारों की मिलीभगत का खेल

9/22/2018 11:35:55 AM

चंडीगढ़(बंसल): अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ठेकेदारों ने बिजली की घटिया तारें डाल दीं लेकिन जब शोर मचा तो विभाग ने अपने स्तर पर करवाई की। जांच में खेल का पर्दाफाश हुआ तो बिजली निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर ने ठेकेदारों तथा अधिकारियों के खिलाफ कारवाई करते हुए 7 एक्स.ई.एन. चार्जशीट कर दिए और 10 ठेकेदारों की 38 करोड़ की पेमैंट पर रोक लगा दी।

यहां बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में खेल हुआ जहां हिसार, नारनौल, सिरसा और पलवल जिलों में तारें डाल दी थीं। निगमों के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर को जब शिकायत मिली तो संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए। हालांकि तारें बदलने का काम उत्तर-दक्षिण बिजली वितरण निगमों में चल रहा है लेकिन उत्तर निगम में काम ठीक पाया गया जबकि दक्षिण में मिलीभगत का खेल सामने आया।

कपूर ने मुख्यालय से टीमें भेज दक्षिण व उत्तर हरियाणा में केबल के 140 सैैम्पल लिए। उत्तर हरियाणा में 5 तथा दक्षिण हरियाणा में 10 ठेकेदारों को 80 करोड़ के ठेके पहले चरण में अलाट किए थे। गड़बड़ी पाए जाने पर दक्षिण हरियाणा के ठेकेदारों की पेमैंट रोक ली गई।

Rakhi Yadav