लोहे के गार्डरों के नीचे दबे 2 मजदूर

5/9/2016 12:42:57 PM

मुलाना: मुलाना के एक सरकारी ट्यूबवैल पर काम करते वक्त 2 मजदूरों पर लोहे के भारी गार्डर गिर गए जिसमें वह दोनों बुरी तरह से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मुलाना के सरपंच को लगी तो वह दोनों घायलों को उपचार के लिए मुलाना के एम.एम. मैडीकल अस्पताल में लेकर पहुंचा जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। साथ ही हादसे की सूचना जल विभाग के आलाधिकारियों को भी दी गई जिसके बाद पूरे मामले की जांच करवाने के आदेश जारी कर दिए गए।

रविवार शाम को मुलाना के टंगैल रोड पर स्थित सरकारी ट्यूबवैल पर खराब मोटर को ठीक करने के बाद 2 मजदूर मोटर को चैनकूपी की मदद से बोर में डाल रहे थे कि अचानक सीमैंट से बनी बुरजियां टूट गई और उसके ऊपर रखे 2 लोहे के गार्डर उनके ऊपर गिर गए। काफी देर तक दोनों मजदूर लोहे के गार्डर के नीचे दबे रहे। जब लोगों ने उनकी चिल्लाहट सुनी तो कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद गार्डर्स को साइड में किया और सूचना मुलाना के सरपंच नरेश कुमार को दी गई।