हाथ जोड़कर अपील, फिर भी खुली रही दुकानें

9/11/2018 11:17:00 AM

अम्बाला(रीटा/सुमन): पैट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी के मद्देनजर कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी बंद का सोमवार को कुछ खास असर देखने को नहीं मिला। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं द्वारा दुकानदारों से दुकानें बंद करने के लिए बार-बाहर अपील की गई। एक ओर जहां शहर के कुछ इलाकों में बंद का असर नजर आया तो वहीं, बाजार में आंशिक असर ही रहा। अम्बाला छावनी में हर सोमवार को बाजार बंद रहते हैं इसलिए कांग्रेसियों को आज वहां बाजारों को बंद करवाने में कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा व शैलजा खेमे के नेताओं ने बंद के समर्थन में अलग-अलग धरने देकर यह जरूर जाहिर कर दिया कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यक्रम पर भी वे एकजुट नहीं हैं। 

अम्बाला में कांग्रेस के बंद का असर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला। यहां रोजाना की तरह बाजार खुले रहे लेकिन कांग्रेस की गुटबाजी अम्बाला में जरूर देखने को मिली। हुड्डा गुट ने निर्मल सिंह के नेतृत्व में सदर बाजार चौक पर धरना दिया, वहीं, शैलजा समर्थकों ने विभिन्न बाजारों में प्रदेश प्रवक्ता वेणु अग्रवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष नीलम शर्मा की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया और विजय रत्न चौक पर मोदी सरकार का पुतला फूंका। प्रदेश प्रवक्ता वेणु अग्रवाल की अगुवाई में भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला आग के हवाले किया।

सुबह कांग्रेस कार्यकर्ता पुल चमेली चौक के पास इकट्ठे हुए, इसके बाद वह मोदी सरकार के खिलाफ  नारे लगाते हुए छावनी के कच्चा बाजार, कबाड़ी बाजार, ए.डी.सी. रोड, निकल्सन रोड से होते हुए निकले। उन्होंने विजय रत्न चौक पहुंचकर मोदी सरकार का पुतला फूंका। सदर बाजार चौक पर वेणु अग्रवाल ने कहा कि सरकार की सच्चाई सामने आ गई है। यह वायदे झूठे साबित हुए जनता के अच्छे दिन नहीं बल्कि सरकार के अच्छे दिन आए।
 

Rakhi Yadav