राई स्पोर्ट्स स्कूल को दिया जाएगा विश्वविद्यालय का दर्जा : विज

9/30/2016 4:49:48 PM

अंबाला (रमिंद्र): स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री अनिल विज ने कहा कि राई स्पोर्ट्स स्कूल को खेल विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल से औपचारिक सहमति मिल चुकी है। विश्वविद्यालय बनने के बाद खिलाडिय़ों को स्कूल स्तर की शिक्षा और खेल का प्रशिक्षण हासिल करने के साथ-साथ उच्चतर शिक्षा व खेलों के आगामी प्रशिक्षण की सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। 

 

वीरवार मंत्री विज ने राई स्पोर्ट्स स्कूल की निदेशक एवं पुलिस अधिकारी भारती अरोड़ा ने खेल मंत्री अनिल विज से भेंट की और राई स्पोर्ट्स स्कूल के देश में खेल शिक्षा के लिए प्रथम स्थान मिलने पर मुबारकबाद दी। भारती अरोड़ा ने बताया कि खेलमंत्री अनिल विज के मार्गदर्शन में इस विद्यालय को एजुकेशन वर्ल्ड नामक मैगजीन द्वारा विद्यालयों की शिक्षा के 14 मापदंडों के आधार पर 100 में से 96 अंक हासिल करने का गौरव प्राप्त हुआ है और इस विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान दिया गया है। इसके अलावा सह शिक्षा आवासीय विद्यालयों की श्रेणी में भी इस विद्यालय को प्रथम स्थान प्रदान किया गया है।