अब वारदात के बाद नहीं बच पाएंगे बदमाश...पढ़े पूरी खबर

7/15/2016 6:00:27 PM

अंबाला(कमलप्रीत): अंबाला में अब वारदात के बाद बदमाश शहर से बाहर नहीं भाग सकेंगे। अगर वह किसी तरह पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जाते हैं तो उसका चेहरा जरूर कैमरे में कैद हो जाएगा।

 

मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में सुरक्षा की दृष्टि से CCTV कैमरे लगाएं जा रहे हैं। बहुत से इलाको में सर्वे के बाद यह काम शुरू भी हो गया है। पुलिस का मानना है कि CCTV के जरिए आने-जाने वाले और राह से गुजरने वाले व्यक्तियों के चेहरों पर भी नजर रखी जा सकती है। यह अपराध को रोकने का बहुत बड़ा माध्यम है, जिसे अपनाकर पुलिस अपराध को कम कर सकती है।

 

CCTV लगने के बाद कोई भी अपराध करके फरार होता है तो उसका चेहरा भी पुलिस के पास होगा। पुलिस ने खासकर उन लोकेशन पर कैमरे लगाने का फैसला लिया है, जहां से अपराधी वारदात करके फरार हो जाते हैं। अगर कोई बदमाश इस तरह वारदात करके फरार होगा तो पुलिस उसे कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर तलाश लेगी।

अंबाला पंचकुला रेंज के पुलिस कमिश्नर आर.सी. मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि CCTV से सभी को मदद मिलती है। कई वारदाते CCTV की मदद से सुलझी भी है।