हरियाणा में फूंका जाएगा विश्व का सबसे ऊंचा रावण का पुतला

10/6/2016 3:27:03 PM

अंबाला: बराड़ा कस्बे के श्री रामलीला क्लब ने रावण का 210 फुट उंचा पुतला बनाया है। यह क्लब रावण का सबसे उंचा पुतला बनाने के लिए मशहूर है। क्लब के मालिक तनवीर जाफरी ने बताया कि रावण के 210 फुट के पुतले को 11 अक्तूबर को दशहरा पर्व के अवसर पर बराड़ा में फूंका जाएगा। यह क्लब पिछले कई सालों से रावण के पुतले की उंचाई बढ़ा रहा है और पांच बार विश्व रिकॉर्ड बनाकर लिम्का बुक में अपना नाम दर्ज करा चुका है। 

 

जाफरी ने बताया कि इस पुतले को उत्तरप्रदेश के मुस्लिम कारीगरों ने बनाया है। उन्होंने कहा, ‘‘रावण के पुतले को तैयार करने के लिए इस बार कागज, बांस एवं लोहे के पाइपों को असम से लाया गया है और इस पुतले पर 5,000 किलोग्राम कागज को उपयोग किया गया है।’’  

 

क्लब के संयोजक ने बताया कि इस पुतले में पर्यावरण के अनुकूल पटाखे लगाए गए हैं। श्री रामलीला क्लब के अध्यक्ष तजिंदर सिंह राणा ने बताया कि दशहरा पर्व के अवसर पर पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।