पुलिस ने की सख्ती, ट्रैफिक नियम तोड़े तो MV एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

8/19/2016 1:39:29 PM

अंबाला (मुकेश): बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क पर हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। रॉन्ग साइड वाहन चलाना, रैड लाइट जम्प करना, अवैध पार्किंग या ट्रिपल राइड़िंग करना, वाहन चालकों का शौक बन चुका है। यही सब वजह है कि रोजाना कहीं न कहीं सड़कें खून से लाल हो रही हैं, लेकिन सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस अब सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है, जिसके तहत पुलिस उन वाहन चालकों से सख्ती से निपट रही है जो सड़कों पर यातायात नियमों की अनदेखी करके वाहनों को सरपट दौड़ा रहे हैं। 

 

इन दिनों अंबाला-पंचकूला कमिश्नरेट में पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान जोरों पर है। पुलिस ऐसे वाहन चालकों को बिल्कुल भी बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रही जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर चल रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार कार्रवाई अमल में ला रही है। 

 

अंबाला अर्बन व रूरल में काटे 2575 चालान

अंबाला अर्बन व रूरल एरिया में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने 1 से 15 अगस्त के दौरान कुल 2575 चालान किए। इसमें बिना ड्राइविंग लाइसैंस के 152, ओवरस्पीड के 562, बिना हैल्मेट के 575, ट्रिपल राइड़िंग के 164, बिना नम्बर प्लेट के 17, बिना सीट बैल्ट के 225 चालान शामिल हैं। इसके अलावा 35 वाहन जब्त किए गए हैं और यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले इन वाहन चालकों ने करीब 5 लाख 92 हजार रुपए का जुर्माना अदा किया है। 

 

पंचकूला एरिया में काटे 1994 चालान

पंचकूला क्षेत्र में गत 1 से 15 अगस्त के दौरान यातायात के नियमों की उल्लंघना करने पर 1994 चालान किए गए, जिसमें ओवरस्पीड के 54, बिना हैल्मेट के 657, बिना सीट बैल्ट के 122, बिना ड्राइविंग लाइसैंस 125, रैड लाइट क्रास के 262 चालान शामिल हैं। इसके अलावा यातायात नियम तोडऩे पर 26 वाहनों को जब्त किया गया है। यातायात के नियमों की उल्लंघना करने वालों ने करीब 5 लाख 13 हजार रुपए का जुर्माना अदा किया है।