निगम भंग करने की मांग साइड पर रखें अनिल विज-मेयर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 06:32 PM (IST)

 अंबाला (कमलप्रीत): मेयर रमेश मल ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज पर निगम भंग करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अंबाला कैंट में बनने वाला शहीदी स्मारक और साइंस सिटी के लिए यदि निगम प्रस्ताव पास करेगा तो केंद्र से पैसा आएगा। इसलिए मंत्री अनिल विज अंबाला केंट के भले के लिए निगम भंग करने की मांग साइड पर रखें।  


नगर निगम अंबाला मेयर रमेश मल ने कांग्रेसी पार्षदों की बैठक में कैंट जीटी रोड पर बनने वाले शहीदी स्मारक और साइंस सिटी प्रोजेक्ट को पास करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करवाए।  मेयर ने कहा कि हम विकास के खिलाफ नही हैं लेकिन फॉर लेन प्रोजैक्ट, पाटवी प्लांट, शहीदी स्मारक सहित केंट का सिविल अस्पताल प्रोजैक्ट कांग्रेस के समय में पास हुए थे। उन्होंने कहा कि मंत्री जी को जनहित में नगर के विकास में काम करने चाहिए । उन्होंने कहा कि आज इन दोनोंं प्रोजैक्ट को पूरा करने के प्रस्ताव पर कांग्रेस ने हस्ताक्षर किए हैं और उसे विधानसभा भेज रहे हैं।


 कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता एवं वार्ड १६ से कांग्रेसी पार्षद चित्रा सरवारा ने निगम आयुक्त पर आरोप लगाया क़ि वे मेयर से सहयोग नही करते और मेयर द्वारा बुलाई गई मीटिंग में नही आते, जिससे विकास के प्रोजैक्ट धरे रह जाते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static