अंग्रेजों के जमाने का नियम तोड़ अनिल विज ने इनेलो पर साधा निशाना

6/10/2016 11:14:24 AM

अंबाला (रोजी बहल)- स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंग्रेजों के जमाने का नियम तोड़ा अौर इनेलो द्वारा अपने विधायकों को मंसूरी भेजने पर भी निशाना साधा।

 
अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही परंपरा को हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य मंत्री से अनुमति लेकर तोड़ दिया है। इस परंपरा के अंतर्गत कोई भी डॉक्टर्स अपने गृह जिले में काम नहीं कर सकता था परंतु अनिल विज ने ये परंपरा को तोड़कर न केवल डॉक्टर्स का विश्वास जीता है, बल्कि अब डॉक्टर्स सरकारी काम करने से आना-कानी भी नहीं करेंगे। क्योंकि अगर डॉक्टर्स का कहीं तबादला हो जाए तो वे खुद ही नौकरी छोड़कर अपना अस्पताल खोल लेते थे, लेकिन अपने घर से बाहर नहीं जाते थे। अब डॉक्टर्स का रुझान सरकारी नौकरी पर बढ़ गया है। 
 
इनेलो के सभी विधायकों को इनेलो सुप्रीमो द्वारा मंसूरी की वादियों में सैर करने भेजने पर स्वास्थ्य मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें एेसा लगता है कि इनेलो सुप्रीमों अपने विधायकों पर शक कर रहा है। सुप्रीमों को उन पर पूरा भरोसा नहीं है। इसीलिए वे राज्यसभा के चुनाव वाली तिथि तक उन्हें बंद करके रखना चाहता हैं।