मैडिकल शिक्षा में सुधार और प्रवेश के लिए कानून बने: विज

5/17/2016 10:00:13 AM

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनिल विज ने मैडिकल और डेंटल कॉलेजों की शिक्षा में सुधार और इसमें प्रवेश परीक्षा के लिए कानून की जरूरत पर बल देते हुए कहा है कि इससे विद्यार्थियों के भविष्य संरक्षण में मदद मिलेगी। 

 

विज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एन.ईई.टी) को लेकर राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में मैडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए कॉमन नैशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (एन.ईई.टी) परीक्षा के निर्णय का हरियाणा स्वागत करता है। 

 

विज ने अपने सम्बोधन के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष गोल्डफील्ड मैडिकल कॉलेज के लगभग 400 छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर बना गतिरोध दूर करने की भी मांग की तथा ऐसी परिस्थितियों से निबटने के लिए केंद्रीय कानून की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में साकारात्मक उठाने का आश्वासन दिया।