रियो में भी ''एक्टिव मोड'' पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज

8/20/2016 5:19:38 PM

अंबाला (कमलप्रीत): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बेशक हरियाणा से सात समंदर दूर हों लेकिन इसके बावजूद वे प्रदेश को लेकर एक्टिव मोड पर हैं। बारिश का मौसम होने के चलते बढ़ रहे डेंगू के खतरे को लेकर अनिल विज ने रियो से ही प्रदेश के स्वास्थ्य निदेशक को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। 

 

स्वास्थ्य निदेशक को निर्देश जारी करते हुए अनिल विज ने कहा कि डेंगू और मलेरिया को फैलने से रोकने के लिए हर प्रकार के जरूरी कदम उठाए जाएं। किसी भी तरह से इन्हें फैलने से रोका जाए। मंत्री ने अधिकारियों प्रभावित इलाकों में भेजने के भी निर्देश जारी किए हैं। 

 

गौरतलब है कि बरसात के इस सीजन में डेंगू और मलेरिया तेजी से पैर पसारता है। सैंकड़ों लोग इसकी चपेट में आकर दम तोड़ देते हैं। गुड़गांव जैसा हाईटेक शहर भी इससे अछूता नहीं रहता। एेसे में अगर समय रहते इस पर काबू पा लिया जाए तो इनके मरीजों में काफी कमी आ सकती है।