विज से मिलने पहुंचे कर्मचारी, खेल मंत्री के घर के बाहर लगाया डेरा...बनाई रसोई

11/27/2015 2:42:21 PM

अंबाला (रोजी बहल): हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही सबसे ज्यादा कर्मचारी वर्ग धरने-प्रदर्शन कर रहा है। पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टॉफ एसोसिएशन ने 24 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर जींद से चंडीगढ़ तक पैदल रवाना हुए और आज स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर अम्बाला पहुंचे। अम्बाला में एसोसिएशन ने विज को एक ज्ञापन देना था लेकिन अनिल विज आज सुबह ही शहर से बाहर चले गए।

एसोसिएशन ने उनके पीए को ज्ञापन देने से इंकार कर दिया और वहीं पर मंत्री के आने की इंतज़ार में अपना खाना अादि बनाने लग गए और पर धरने पर बैठ गए। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष बलराज देसवाल ने बताया कि वे 24 नवबर को जींद से पैदल चले थे और 30 नवंबर को मुख्यमंत्री को चंडीगढ़ में अपनी मांगों का ज्ञापन सौपेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य मांग पंजाब के समान वेतन पाने की है। उन्होंने बताया कि आज उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन देना था लेकिन वे यहां नहीं है इसलिए जब तक वे नहीं आ जाते हम यहीं पर बैठकर उनका इंतज़ार करेंगे।