1000 से 1500 रुपए लीटर बिक रहा बकरी का दूध

10/19/2016 4:07:25 PM

अम्बाला शहर (मुकेश): डेंगू के मरीजों के लिए बकरी का दूध लाभकारी साबित हो रहा है। यही वजह है कि बकरी के दूध की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। दूध से फायदा होने की खबर के बाद बकरी के दूध के दाम में उछाल आ गया है। 

बकरी का जो दूध 60-70 रुपए लीटर के दर से बिकता था, वह इन दिनों 1000 से 1500 रुपए लीटर की दर से बिक रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू के मरीज बकरी के दूध का सेवन कर रहे हैं, जिससे मरीजों को फायदा पहुंच रहा है। इसके साथ ही तुलसी, पपीते के पत्ते, की.वी. का ताजा फल, गिलोए व काली मिर्च भी डेंगू का डंक का असर कम कर रहा है। 

चिकित्सकों का कहना है डेंगू की वजह से शरीर में प्लेटलैट्स अचानक कम होने शुरू हो जाते हैं। आमतौर पर 1.50 से 4 लाख तक रहने वाले ये प्लेटलेट्स बुखार होने पर अचानक तेजी से कम होने लगते हैं। जिस वजह से मरीज की जान जा सकती है लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि इस स्थिति में सावधानी बरतने के साथ उपरोक्त खाद्य सामग्री के सेवन से चमत्कारी लाभ होता है।