Watch Video: सजा के नाम पर छात्र के काटे बाल, 4 टीचरों पर FIR दर्ज

4/26/2016 1:31:01 PM

अंबाला: अंबाला छावनी आर्मी स्कूल के प्रिंसिपल सहित 4 टीचरों पर ज्वाइनल जस्टिस एक्ट सहित IPC की धाराओं के अंतर्गत FIR दर्ज हुई है। स्कूल टीचरों पर आरोप है कि उन्होंने सजा के नाम पर स्कूल में पढ़ने वाले 14 वर्षीय छात्र के बाल काट दिए थे। 4 महीने बाद इस मामले में डी.जी.पी KP सिंह ने संज्ञान लिया तो मामला दर्ज तो हो गया है, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी।

 

गौरतलब है कि बीती 9 दिसम्बर को अंबाला छावनी के आर्मी पब्लिक स्कूल में एसेंबली के दौरान 9 वीं कक्षा के छात्र के बाल काट दिए गए थे। बच्चे के परिजनों ने इस मामले को लेकर शिकायत की मगर स्कूल ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ 2 टीचर्स को 7 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया और बाद में दूसरे स्कूल में शिफ्ट करवा दिया गया।