इंदिरा पार्क में फिर तबले की थाप व घूंघरू की खनक, विज ने 17 लाख मुहैया करवाए

11/30/2017 10:59:01 AM

अम्बाला छावनी (जतिन्द्र): इंदिरा पार्क में सत्यजीत रे रंग शाला में 20 बरस के लम्बे अंतराल के बाद एक बार फिर से तबले की थाप व घूंघरू की खनक के साथ भारतीय कला संस्कृति के दर्शन शुक्रवार 1 दिसम्बर को होंगे। अम्बाला इंदिरा पार्क में जर्जर हालत में सत्यजीत रे रंग शाला समय के साथ अपनी पहचान खो चुका था, साथ में पाश्चात्य संगीत के प्रभाव के कारण अम्बाला में लोक कला भी अपनी पहचान खोने लगी थी। ऐसे में कला मंच के लिए स्वास्थ्य एवं खेल मंत्री के प्रयास से 17 लाख रुपए मुहैया करवाई गई राशि से इसे नया जीवन प्रशासन द्वारा दिया गया। इस रंगशाला में घूंघरू की खनक दोबारा से खनकने के लिए गीता जयंती में पधारे उत्तर भारत के कलाकार यहां भी अपनी कला के रंग 1 दिसम्बर को शाम 5 बजे से बिखेरेंगे। कला मंच ग्रुप के प्रधान सुरिंद्र सहगल व खजांची इंद्र परुथी व अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि नॉर्थ जोन कल्चर सैंटर पटियाला व हरियाणा के डिर्पाटमैंट ऑफ आर्ट एंड कल्चर के सहयोग से लोक कला उत्सव 2017 करवाया जा रहा है।