17-23 जुलाई तक प्रदेश में लेबोरेटरी वीक

7/16/2018 9:16:56 AM

अम्बाला(जतिन): हरियाणा स्टेट लैबोरेट्री तकनीशियन एसोसिएशन की ओर से लैबोरेट्री वीक मनाने को लेकर एक मीटिंग हुई, जिसमें तैयार की गई रूपरेखा के बाद इस वीक के बारे में स्वास्थ्य मंत्री विज को एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने पत्र सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 से 23 जुलाई तक लैबोरेट्री वीक का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। 17 जुलाई को सुबह 5 से 7 बजे तक ब्लड शूगर चैकअप कैम्प लगाया जाएगा, वहीं 8 जुलाई को हैल्थ अवेयरनैस प्रोग्राम शाम 5 से 6 बजे तक होगा। 

उन्होंने बताया कि 19 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम सुबह 6 से 7 बजे तक पी.एच.सी, सी.एच.सी और सी.एच. में किया जाएगा। 20 जुलाई को सुबह 6 से 7 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 21 जुलाई को हैपेटाइटिस-बी चैकअप कैम्प, 22 जुलाई को सैमीनार ऑन लैब सेफ्टी क्वालिटी में जागरूक किया जाएगा। अंतिम दिन 23 जुलाई को एसोसिएशन सुबह 9 बजे से 2 बजे तक ब्लड डोनेट कैम्प लगाएगी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडैंट अम्बाला राजकुमार, जनरल सैक्रेटरी रमेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी प्रवीण कुमार, कैशियर देवेंद्र हुड्डा, बलकार सिंह, बलबीर शर्मा मौजूद रहे।

Rakhi Yadav