महबूबा मुफ्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला, गवाह उमर अब्दुल्ला को किया तलब

10/9/2018 12:50:08 PM

अम्बाला(ब्यूरो): एंटी टैरारिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने अम्बाला की अदालत में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान पर, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भाजपा ने पी.डी.पी. से छेड़छाड़ की तो कई सलाऊद्दीन जैसे आतंकवादी पैदा होंगे, याचिका दायर की थी। 

जिसपर आज अम्बाला के जे.एम.आई.सी. सचिन यादव ने वीरेश शांडिल्य के गवाह सूची अनुसार जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुला को 15 नवम्बर 2018 को अम्बाला अदालत में बतौर गवाह पेश होने के समन जारी किए। ए.टी.एफ.आई. प्रमुख वीरेश शांडिल्य की तरफ से एडवोकेट सुमित शर्मा अदालत में पेश हुए। वहीं, उमर अब्दुला के साथ-साथ एक राष्ट्रीय अखबार के प्रबंधक को भी बतौर गवाह अदालत में पेश होने के लिए समन जारी करवाए। यह जानकारी शांडिल्य ने अपने निवास पर दी। 
 

Rakhi Yadav