विवाहिता से मारपीट व दहेज उत्पीडऩ का मामला दर्ज

2/9/2019 12:59:37 PM

अम्बाला छावनी(जतिन): सदर थाने में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट व दहेज उत्पीडऩ को लेकर शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पहले दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाया कर समझाया गया, लेकिन जब दोनों का आपसी समझौता न हुआ तो इस मामले में महिला सेल की सिफारिश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।शिकायतकत्र्ता दिव्या ने बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2016 को दिग्विजय के साथ हुई थी।

शादी में कार सहित कई लाख रुपए का कीमती सामान और ज्वैलरी दी गई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने उसे दहेज में कम सामान और अन्य कई कारणों के चलते मानसिक तौर पर परेशान करना शुरू कर दिया था। पति रोजाना रात के समय शराब के नशे में आता और मारपीट करता। जब उसने इंकार किया तो पति ने उसके साथ गलत तरीके से अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए। पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो उनके बीच मौजिज लोगों ने दो-तीन बार आपसी समझौता भी करवाया। परंतु इसके बाद भी विवाहिता को जब परेशान किया तो उसने परिजनों के साथ पुलिस में शिकायत दी जिसके आधार पर अब केस दर्ज किया गया है।
 

Deepak Paul