राज्यमंत्री ने किए माता बाला सुंदरी के दर्शन

12/21/2017 12:25:35 PM

मुलाना(ब्यूरो):श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को मुलाना स्थित माता बाला सुंदरी मंदिर में 11 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित यात्री शैड का उद्घाटन करने के उपरांत मंदिर में विराजमान माता की पिंडी दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया। मन्दिर कमेटी प्रधान सोम प्रकाश ने मन्दिर प्रांगण में शैड का निर्माण करवाने ले लिए राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। मंदिर प्रधान ने बताया कि मंदिर के प्रतिवर्ष नवरात्रों में लाखों श्रद्धालु माता की पवित्र पिंडी के दर्शनों को आते हैं। जिससे मंदिर में शैड बनने से श्रद्धालुओं को ठहरने में सुविधा रहेगी। इस दौरान राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन मंदिर की कलश पूजा एक जनसभा को भी सम्बोधित किया। राज्यमंत्री ने अपने सम्बोधन के कहा कि भाजपा सरकार विकास के लिए वचनबद्ध है।

मुलाना विधायिका संतोष चौहान सारवान की मांग पर मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर ने मुलाना को अर्बन कलस्टर की सौगात दी है।इस मौके पर मुलाना विधायिका संतोष चौहान सारवान ने भी मुलाना विधान सभा के लिए अनेक विकास संबंधी घोषणाओं का ऐलान किया। मुलाना सरपंच नरेश चौहान ने राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुलाना विधायिका संतोष चौहान सारवान का मुलाना पहुंचने पर स्वागत किया। मंदिर कमेटी सचिव अशोक राणा व पुजारी चिरंजीवी शर्मा द्वारा राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी व मुलाना विधायिका संतोष चौहान सारवान को माता की चुनरी व नारियल भेंट देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुलाना सरपंच नरेश चौहान, रमेश सैनी, लाला दयाल चंद, अशोक राणा, कर्मचंद (बिट्टू) गुज्जर, श्याम लाल गर्ग, धनीराम शर्मा व ज्योति राम सहित मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।