नैशनल हेराल्ड मामला: पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा पर भी गिर सकती है गाज

12/12/2015 12:30:15 PM

अंबाला (कमलप्रीत): नैशनल हेराल्ड केस मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी गाज गिर सकती है। पंचकूला के पॉर्श इलाके (सेक्टर 6) में हुड्डा सरकार ने मामूली दामों पर नैशनल हेराल्ड के नाम पर प्लॉट खरीदा। इतना ही नहीं कांग्रेस ने कागजी कार्रवाई में प्लॉट को सरकारी कार्यालय बता दिया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा नियमों और कायदों को ताक पर रख भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्लॉट खरीद कर अपने बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को इसका डिप्टी डायरेक्टर बना दिया।

विज ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा। नैशनल हेराल्ड केस इन दिनों पूरे कांग्रेसी खेमे के लिए गले की फांस बनता दिखाई पड़ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी के बाद अब इस मामले में हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी घिरते दिखाई दे रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन नैशनल हेराल्ड मामले एक-एक कर खुल रही परतों में एक ताजा पन्ना उस समय जुड़ गया जब हरियाणा के पंचकूला में नैशनल हेराल्ड के नाम पर हुड्डा सरकार द्वारा पॉर्श इलाके में लगभग 3000 स्क्वेयर मीटर का प्लॉट मामूली दामों पर खरीदे जाने का मामला सामने आया।