वन रैंक-वन पैंशन के लिए 30 को रवाना होंगे 500 पूर्व सैनिक

1/23/2019 11:14:38 AM

अम्बाला (जतिन): पूर्व सैनिक वैल्फेयर कमेटी अम्बाला की मीटिंग कमेटी के दफ्तर अम्बाला छावनी के बजाजा बाजार में बुलाई गई । कोर कमेटी की  मीटिंग में फैसला लिया गया कि आने वाली 26 जनवरी को 70वां गणतन्त्र दिवस कमेटी के जंडली दफ्तर में मनाया जाएगा व माता रानी चौक जंडली में तिरंगा फहराया जाएगा।कमेटी प्रधान सूबेदार अंतर सिंह मुलतानी ने कहा कि आने वाली 30 जनवरी को वन रैंक-वन पैंशन को लेकर जंतर-मंतर पर मेजर जनरल सतवीर सिंह साहब के नेतृत्व में होने वाली महारैली में भाग लेने के लिए अम्बाला से तकरीबन 500 पूर्व सैनिकों का एक डैलीगेशन सुबह 6 बजे दिल्ली के लिया रवाना होगा।

इस मौके पर मुलतानी ने कहा कि जब तक सरकार वन रैंक-वन पैंशन पूरी तरह से लागू नहीं करतीं तब तक पूर्व सैनिकों का संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर मीटिंग में भाग लेने के लिए आए जनरल सैक्रेटरी खुशवीर सिंह दत्त, कैप्टन के.सी. मेहरा, वाइस प्रैसिडैंट सुरेन्द्र भाटिया, सूबेदार मेजर सुलखन सिंह, वराट अफ सर गुलशन चान्दना, सी.पी.ओ. बाबु राम सैनी, सारजेट गुरदेव सिंह, कैप्टन करनैल सिंह, सूबेदार मेजर जयवीर सिंह, नायक सूबेदार हरदीप सिंह, नायक मामराज सिंह, हवलदार राजपाल, सारजेट बालक राम, सूबेदार मेजर प्रीतम सिंह, सी.पी.ओ. रमेश कुमार के अलावा अनेक पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

Deepak Paul