कूड़े की छंटनी कर बनाई जाएगी जैविक खाद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 18, 2018 - 08:45 AM (IST)

अम्बाला(मुकेश) : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले के 41 गांवों में ठोस व तरल कूड़ा प्रबन्धन गतिविधियों की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। इस योजना के तहत गांव स्तर पर ही कूड़े की छंटनी और जैविक खाद बनाने की गतिविधियों के लिए ग्राम पंचायतों के माध्यम से यह परियोजनाएं लागू करवाई जा रही हैं। अम्बाला प्रथम विकास खंड के गांव बहबलपुर, बड़ौला, दुराना, जगौली, बालापुर गांव को ठोस व तरल कूड़ा प्रबन्धन योजना में शामिल किया गया है। 

इसी प्रकार अम्बाला द्वितीय विकास खंड के घेल कलां, गरनाला, पंजोखरा साहिब और खतौली ग्राम पंचायतों को, साहा विकास खंड में अल्लाहपुर और छन्नी, बराड़ा विकास खंड में राऊ माजरा व राजोखेड़ी, शहजादपुर विकास खंड में चतान, संतोखी, गोबिन्दपुर, बुर्ज शहीद, नारायणगढ़ विकास खंड में लखनौरा, आजमपुर, छोटी बस्सी, चांदसौली, मिर्जापुर काठ, हसनपुर ग्राम पंचायतों को इस परियोजना से जोड़ा गया है। परियोजना के तहत ग्राम पंचायत गांव के घरों से कूड़ा एकत्रित करके चिन्हित स्थान पर इसकी छंटनी करवाकर बिक्री लायक कूड़े जिसमें प्लास्टिक, गत्ता, कागज आदि शामिल हैं, को बेच सकती है और शेष कूड़े से जैविक खाद तैयार की जाएगी। 
 


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Related News

static