OROP पर भड़के सैनिक, बोले- मांगें पूरी न हुई तो PM की कोठी पर देंगे धरना

2/29/2016 3:29:50 PM

अंबाला (रोजी बहल): एक्स सर्विस मेन वेल्फेयर कमेटी की आज कैंट के रेस्ट हाउस में मीटिंग हुई जिसमें हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक व महिलाएं शामिल हुई। कमेटी के प्रधान अतर सिंह मुल्तानी ने कहा कि OROP की मांग पूरी न होने पर पूर्व सैनिक आहत हैं, क्योंकि लोकसभा और राज्यसभा में जो पेंशन लागू की गई थी उसे पूरी तरह लागू नहीं किया गया।

इसी कारण उन्हें नए आंदोलन की रुपरेखा बनानी पड़ रही है। पूर्व सैनिक 260 दिनों से जंतर मंतर पर विरोध जता रहे हैं लेकिन सरकार को यह दिखाई नहीं दे रहा। उन्होंने कहा क़ि यदि मांगें पूरी न हुई तो अब पूर्व सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोठी पर धरना देंगे।