बम की अफवाह से कोर्ट परिसर बना पुलिस छावनी

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 10:38 AM (IST)

नारायणगढ़(धर्मवीर): नारायणगढ़ पुलिस, फायर ब्रिगेड, एम्बुलैंस समेत कई एजैंसियां उस समय अलर्ट हो गई जब शुक्रवार सुबह एक कॉल आई कि कोर्ट परिसर में सीढिय़ों के नीचे संदिग्ध अवस्था में एक बैग पड़ा है और वह बम हो सकता है। 

जैसे ही सभी विभाग के पास संदिग्ध वस्तु होने की कॉल पहुंची, संबंधी अधिकारी तुरंत एक्टिव हो गए। इस दौरान लोकल पुलिस के अलावा दमकल की गाड़ी, एम्बुलैंस, पी.सी.आर. व सिविल डिफैंस का स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंच गया और अपनी-अपनी कार्रवाई में जुट गए। तमाम कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तबदील हो गया। पुलिस के जवान लोगों को कोर्ट परिसर से दूर करने लगे। डी.एस.पी. अमित भाटिया के नेतृत्व में पुलिस ने अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह सें संभाल ली। 

लोगों की भीड़ हुई इक_ी 
बम की बात सुनकर एस.डी.एम. कार्यालय, तहसील कार्यालय और अदालत में अपने-अपने कामों से आए लोग वहीं इक_े हो गए और सुरक्षा एजैंसियों की कार्रवाई देखने लगे। सभी के मन में यह प्रश्न था कि सीढिय़ों के नीचे बैग में पड़ी वस्तु क्या हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static