चुनावी दौर में पुलिस सतर्क, असलाधारकों को जमा करवाने होंगे हथियार

3/20/2019 10:58:31 AM

अम्बाला शहर (मुकेश): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर लाइसैंसी असला धारकों को अपने हथियार पुलिस को जमा करवाने होंगे। प्रत्येक असलाधारक संबंधित थानों में अपने हथियार जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर सकता है। पुलिस द्वारा लाइसैंसधारक का असला जमा करवाने की सुविधा दी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अपना असला जमा नहीं करवाएगा तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने सभी लाइसैंस असलाधारकों से अपील की है कि वे अपने-अपने असले को संबंधित थाने में जमा करवाए ताकि लोकसभा आम चुनाव 2019 को शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाए जा सके। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता लग चुकी है लेकिन अभी अधिकतर असलाधारकों ने अपना असला थानों में जमा नहीं करवाया। जबकि चुनावों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं लेकिन असलाधारक सरकारी आदेशों की अनुपालना करते दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में असले को लेकर किसी भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर असलाधारकों पर असला जमा करवाने का मैसेज भी पहुंचा चुकी है। यदि असलाधारक स्वयं पुलिस के पास नहीं पहुंचे तो प्रतीक्षा के बाद पुलिस को भी सख्ती का रुख अपनाना पड़ेगा। 

Deepak Paul