अपना फोटो खींचकर डाक टिकट बनवाएं,गिफ्ट करें या चिट्ठी पर लगाएं

punjabkesari.in Saturday, Feb 13, 2016 - 11:06 AM (IST)

अंबाला (राेजी बहल):  डाक विभाग ने माई स्टैंप के नाम से एक योजना शुरू की है। इसके तहत आप अपनी तस्वीर खींच कर डाक विभाग को देंगे और विभाग आपको आपकी तस्वीर वाली एक डाक स्टैंप बनाकर देगा। इसे आप चिट्ठी पोस्ट करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे यादगार के तौर पर संभाल कर भी रख सकते हैं।

इसके लिए आपको डाकघर में एक फार्म भरकर साथ में अपनी फोटो और 300 रुपए जमा कराने होंगे। एक शीट में कुल 12 डाक-टिकटों के साथ फोटो लगाई जा सकती है। पांच रुपए के डाक-टिकट, जिस पर आपकी तस्वीर होगी वह देशभर में कहीं भी भेजी जा सकती है। इस पर सिर्फ जीवित व्यक्तियों की ही तस्वीर लगाई जा सकती है। पहले यह योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों के लिए शुरू की गई थी। अब इसमें तबदीली की गई है। 

डाक विभाग के निर्देशक ने बताया कि माई स्टैंप योजना के तहत कोई भी अपने पूरे परिवार की फोटो के साथ भी डाक टिकट बनवा सकता है। उसे सहज कर रख सकता है। अब तक हरियाणा में 2000 हजार लोग इसका फायदा उठा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी फर्जी टिकटों का इस्तेमाल तो कर ही नहीं सकता।

डाक विभाग के हरियाणा सर्कल ने माई स्टैंप स्कीम तैयार की है। योजना के मकसद हैं। लोगों का रुझान डाक टिकट संग्रह की ओर बढ़ाना और लोगों को अपने परिवार के लिए यादगार पल देना। विभाग का कहना है कि पहले यह प्रोसेस काफी लम्बा था अब इसे आसान किया गया। यह काफी पुरानी हॉबी हैं दूसरे देशो को देखते हुए इसे भारत में शुरू किया गया है।

आप किसी से बेशुमार प्यार करते हैं तो स्टैंप बनवा कर उसको दें तोहफा। प्यार के इज़हार का यह नायाब तरीका है। युवा पीढ़ी के बीच इन दिनों सेल्फी का खूब क्रेज है। ऐसे में उनकी सेल्फी भी ‘माई स्टैंप’ के तहत डाक टिकट पर जगह ले सकती है। जन्मदिन से लेकर विवाह और जीवन की तमाम अन्य खुशियों के पल ‘माई स्टैम्प’ पर सहेज कर रखे जा सकते हैं। इसमें कोई भी व्यक्ति अपनी बेटी, बेटे, पत्नी, मां-बाप, भाई-बहन या फिर पूरे परिवार के साथ संबंधित डाकघर में आएगा। उससे 300 रुपए फीस ली जाएगी। उस व्यक्ति की अपने परिजनों के साथ फोटो खींची जाएगी। फिर उस फोटो को डाक टिकट के रूप में प्रिंट किया जाएगा। लोगों के बीच यह योजना काफी प्रसिद्ध हो रही है। 

अंबाला के रहने वाले सुशिल मित्तल ने अपने बेटे रोहित मित्तल को जन्मदिन के तोहफे के रूप में देने के लिए डाक टिकेट बनवाई है जिस पर इन्होंने अपने बेटे की तस्वीर छपवायी है। उन्होंने बताया कि यह योजना काफी अच्छी है इन्होंने अपने पूरे परिवार की डाक टिकट बनवाई हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static