एक कश के जुगाड़ में युवा कुछ भी करने को तैयार, बन रहे सप्लायर

6/22/2019 10:41:01 AM

अम्बाला शहरa (मुकेश): नशे को रोकने के लिए पुलिस जितने दावे कर रही है उतना ही अधिक नशा जिले में बिक रहा है। जिले का युवा खासकर टीनएजर नशे का शिकार हो रहे हैं। शराब से लेकर हैरोइन तक नशीला पदार्थ जिले में बहुत ही आसानी से मिल रहा है।  जानकारों की मानें तो चिट्टे जैसे नशीले पदार्थ का इंजैक्शन 200-300 रुपए तक बाजार में मिल रहा है। यही वजह है कि जिले में नशे का व्यापार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शहरी ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने में नशा बिक रहा है। पंजाब से सटा होने के कारण जिले में नशा बड़ी आसानी से आ रहा है तो इधर तस्कर दिल्ली से अपने आकाओं से नशा लेकर ट्रेन के माध्यम से आते हैं और बड़ी आसानी से इलाके में सप्लाई करते हैं। 

दिनोंदिन बढ़ रहा नशे का अवैध कारोबार
नशे का अवैध कारोबार दिनोंदिन बिना रोक-टोक पूरी शिद्दत से फल-फूल रहा है। साथ ही इसमें धंधे में लिप्त लोगों की किस्मत जो इस धंधे में तस्करी कर लाभ कमा रहे हैं। इस नामुराद धंधों में एक नहीं कई गिरोह सक्रिय हैं। पुलिस कार्रवाई में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई, किन्तु इसके बाद भी यह धंधा बंद नहीं हो पा रहा है। एक कश के जुगाड़ में नवयुवक सुबह से शाम और शाम से रात तक इधर से उधर और कुछ भी करने को तैयार खड़े है कारण सिर्फ इतना है कि यह कश जो एक बार पी लेता है वह उसका आदी हो जाता है और फिर उसका एजैंट बन जाता है। जिसमें कोकीन, हैरोइन, ब्राउन शूगर की मात्रा होती है जिसकी मात्रा के हिसाब से पुडिय़ा की कीमत तय होती है। वहीं, मैडीकल नशा भी युवाओं को खोखला कर रहा है।

Isha