जनता दरबार में गृह मंत्री की जगह निजी सचिव ने सुनी समस्याएं, पुलिस विभाग के खिलाफ मिली ज्यादा शिकायतें

3/27/2021 2:07:18 PM

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में लगे जनता दरबार में गृह मंत्री अनिल विज की अनुपस्थिति में गृह विभाग के निजी सचिव कृष्ण भारद्वाज ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दरबार मे ज्यादातर समस्याएं पुलिस विभाग के खिलाफ थी, मगर एक मामला एसएमए बीमारी का पेश हुआ, जिसने दवा महंगी होने के कारण दवाई मंगवाने की मांग की।

दरबार में ज्यादातर शिकायतें पुलिस विभाग की कर्रवाई के खिलाफ देखने को मिली, वहीं कुछ में निजी झगड़े की भी रही। नारायणगढ़ से अपने बेटे को जनता दरबार में लेकर आई सुशीला ने बेटे एसएमए बीमारी से ग्रस्त होने और उसकी दवाई विदेशी और महंगी होने की गुहार लगाई। महिला ने कहा कि उसका बेटा न चल सकता है न उठ सकता है और इसकी दवा बहुत महंगी है जो विदेश में ही उपलब्ध है। सरकार भारत में इसका इंतजाम करें। जिस पर गृह सचिव ने उनका रिकॉर्ड लेकर मदद का आश्वासन दिया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar