नई अनाज मंडी में जल्द होगी रैस्ट हाऊस की सुविधा

11/6/2018 3:24:15 PM

अम्बाला छावनी(जतिन): स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला-दिल्ली मार्ग पर लगभग 32 एकड़ क्षेत्र में विकसित नई अनाजमंडी में अब किसानों के लिए रैस्ट हाऊस की सुविधा भी जल्द उपलब्ध होगी। इस मंडी में किसान रैस्ट हाऊस और मार्कीट कमेटी कार्यालय के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है और यह कार्य 31 दिसम्बर तक पूरा कर लिया जाएगा। नए वर्ष में किसानों और आढ़तियों के लिए यह नई सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। 

मंत्री विज ने बताया कि नई अनाजमंडी की स्थापना के साथ ही किसानों द्वारा इस मंडी में रैस्ट हाऊस बनाने की मांग रखी गई थी। इस मांग को पूरा करते हुए 2.60 करोड़ रुपए की लागत से इस मंडी में 3 मंजिला किसान रैस्ट हाऊस का निर्माण किया जा रहा है। 135 गुणा 150 आकार में बनाए जा रहे इस रैस्ट हाऊस में 5 कमरों की सुविधा उपलब्ध होगी।
 

Deepak Paul