गणतंत्र दिवस समारोहः सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी बेटी करेगी ध्वजारोहण

1/16/2020 1:09:28 PM

चंडीगढ़ (बंसल): इस बार गणतंत्र दिवस समारोह बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ तथा संविधान दिवस का समावेश लिए होगा, जिसके चलते इस बार हरियाणा सरकार द्वारा मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बेटियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।

गांवों के स्कूलों में आयोजित समारोहों में जहां गांव की अधिक पढ़ी-लिखी बेटी ध्वजारोहण करेगी,वहीं नवजन्मी बच्चियां भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। शिक्षा निदेशालय द्वारा इस संबंध में हरियाणा के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी,खंड मौलिक शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। गणतंत्र दिवस समारोह दौरान स्कूली बच्चों द्वारा संविधान दिवस को समॢपत स्किट,सांस्कृतिक,मौलिक अधिकारों का संदेश देने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 

Isha