कुम्भ मेले के लिए चलेंगी स्पैशल ट्रेनें

1/11/2019 1:05:02 PM

अम्बाला छावनी(बिन्द्रा): कुम्भ मेले पर श्रद्धालुओं की प्रयाग के लिए बढ़ती भीड़ के कारण नार्दर्न रेलवे ने यात्रियों के लिए स्पैशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। स्पैशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को यात्रा के दौरान आसानी रहेगी। 

रेलवे द्वारा यात्रियों के लिए चलाई जाने वाली स्पैशल टे्रनों में गाड़ी संख्या 04510-04509 बठिंडा प्रयाग बठिंडा जोकि यह स्पैशल ट्रेन बठिंडा से गाड़ी संख्या 04510, 13 जनवरी व 17 फरवरी को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04509 प्रयाग से 15 जनवरी व 19 फरवरी को चलेगी। इस गाड़ी में 11 जनरल कोच, 2 एस.एल.आर., तीसरा दर्ज ए.सी. 1 व 4 डिब्बे स्लीपर क्लास के होंगे। गाड़ी संख्या 04516/04515 बङ्क्षठडा-फाफामयू बङ्क्षठडा से 2 फरवरी को व गाड़ी संख्या 04515 फाफामयू से 5 फरवरी को चक्कर लगाएगी। इस गाड़ी में तीसरा दर्जा 1 कोच, 4 डिब्बे स्लीपर, 11 डिब्बे जनरल व 2 डिब्बे एस.एल.आर. के होंगे। गाड़ी संख्या 04512/04511 अम्बअंदौर प्रयाग अम्बअंदौर के बीच चलेगी। अम्बअंदौर से स्पैशल ट्रेन नंबर 04512, 19 जनवरी 8 फरवरी व 2 मार्च को चलेगी, जबकि गाड़ी संख्या 04511 प्रयाग से 21 जनवरी 10 फरवरी व 4 मार्च को चलेगी। 

इस स्पैशल टे्रन के साथ नार्दन रेलवे में 1 डिब्बा तीसरा दर्जा ए.सी., 4 डिब्बे स्लीपर, 11 डिब्बे जनरल व 2 एस.एल.आर. के लगाने का निर्णय लिया। गाड़ी संख्या 04514//04513 चंडीगढ़-प्रयाग-चंडीगढ़ के बीच चलेगी। स्पैशल गाड़ी संख्या 04514 चंडीगढ़ से 14 जनवरी, 18 फरवरी व 1 मार्च तथा गाड़ी संख्या 04513 प्रयाग से 15 जनवरी, 21 फरवरी व 4 मार्च को ट्रैक पर दौड़ेगी। इस स्पैशल ट्रेन के साथ एक कोच तीसरा दर्जा ए.सी., 9 डिब्बे एस.एल.आर. के होंगे। सभी ट्रेने अम्बाला छावनी होते हुए वाया सहारनपुर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगी।
 

Deepak Paul