हरियाणा का बजट फरवरी में पेश होने की संभावना, विभागों से मांगे गए बजट प्रस्ताव

1/15/2019 11:36:04 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा का बजट फरवरी माह के अंत में पेश किए जाने की सम्भावना जताई जा रही है, क्योंकि वित्त विभाग ने सभी विभागों से बजट प्रस्ताव मांग लिए हैं। पिछले दिनों मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी ने प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें वर्ष 2018-19 के बजट में मिली राशि का निर्धारित समय में इस्तेमाल करने के लिए कहा था।

हालांकि विधानसभा का बजट सत्र मार्च में होता रहा है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव का बिगुल कभी भी बज सकता है। ऐसे में सरकार फरवरी तक बजट पास करवाना चाहती है, ताकि अगला वित्त वर्ष शुरू होने के बाद किसी तरह की कोई समस्या न आए। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रिवाइज्ड बजट पर मोहर लगवा चुके वित्त विभाग ने सभी महकमों को निर्धारित समय में बजट प्रस्ताव तैयार करने को कहा है। केंद्र सरकार ने एक फरवरी को बजट पेश करने की परम्परा शुरू की है जिससे धन खर्च करने में तेजी आई है। वित्त वर्ष शुरू होने से एक महीने पहले ही बजट आने के कारण लंबे समय तक लटकी रहने वाली योजनाओं को सिरे चढ़ाने में काफी हद तक कामयाबी मिली। इसी तर्ज पर प्रदेश सरकार बजट को कुछ और पहले लाना चाहती है। इससे बजट राशि समय पर जारी होगी और नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही विकास योजना की राशि जिलों को भेजी जा सकेगी। 
 

Deepak Paul