आगरा छावनी-जम्मू तवी के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 10:00 AM (IST)

अम्बाला छावनी (हरिंद्र): रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आगरा छावनी और जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रैस स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। अम्बाला मंडल सीनियर डी.सी.एम. हरि मोहन ने बताया कि ट्रेन नंबर 04193 / 04194 का संचालन किया जाएगा। ट्रेन नंबर 04193 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रैस स्पैशल 2 अगस्त से 1 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 1.25 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04194 जम्मूतवी-आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रैस स्पैशल 3 अगस्त से 2 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 5.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 9.00 बजे आगरा छावनी पहुंचेगी। एक वातानुकूलित 2 टीयर, 5 वातानुकूलित 3 टीयर, 8 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य श्रेणी और 2 दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली ट्रेन रास्ते में मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।