वेट लिफ्टिंग कोच सुशील कुमार ने जीता सिल्वर मैडल

9/19/2018 11:28:22 AM

अम्बाला(जतिन): खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अम्बाला में कार्यरत सुशील कुमार, भारत्तोलन प्रशिक्षक ने 7 से 15 सितम्बर तक मलेशिया के पेनांग में आयोजित एशिया पेसिफिक मास्टर्स गेम्स में 55-60 वर्ष आयुवर्ग में 94 कि.ग्रा. कैटेगरी में सिल्वर मैडल प्राप्त करके देश का नाम रोशन किया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी तथा खेल विभाग के उप निदेशक अरुण कांत ने बताया कि सुशील कुमार की इस उपलब्धि की खेल मंत्री अनिल विज ने प्रशंसा की है। साथ ही कहा कि ऐसे प्रतिभावान कोच के प्रशिक्षण में अम्बाला के खिलाड़ी भी भारत्तोलन खेल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। 

इससे पहले सुशील कुमार ने चंडीगढ़ में इसी वर्ष 3 से 8 अप्रैल तक आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स में भारत्तोलन खेल में कांस्य पदक जीतकर एशिया पेसिफि क मास्टर्स गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था। प्रशिक्षक के वापस लौटने पर खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के अरुण कांत, उपनिदेशक खेल तथा क्रिकेट कोच हरमीत घुम्मन, जिम्नास्टिक प्रशिक्षक बलबीर सिंह, हैंडबाल प्रशिक्षका कु. संतोष धीमान, वाई.सी.ओ. रेखा सरीन, तैराकी प्रशिक्षक रामस्वरूप हैंडबाल प्रशिक्षक कुसुम,  बैडमिंटन प्रशिक्षका पूॢणमा, बास्केटबाल प्रशिक्षक सतीश, बॉक्सिंग प्रशिक्षक संजय व कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
 

 

Rakhi Yadav