धोखाधड़ी कर खाते से निकाले 10 हजार

8/23/2019 10:35:31 AM

भिवानी: सिवाड़ा निवासी एक व्यक्ति के बैंक अकाऊंट से धोखाधड़ी कर अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित को घटना का मोबाइल फोन पर आए एस.एम.एस. के जरिए पता चला तो उसने इसकी शिकायत संबंधित बैंक को दी। बैंक ने उसे इस मामले की शिकायत पुलिस को देने को कहा।पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी कर पैसे चोरी का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।

 सिवाड़़ा निवासी नरेन्द्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने 28 जुलाई को भिवानी के रोहतक गेट क्षेत्र स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. से 1000 रुपए निकाले थे। पैसे निकालते समय ए.टी.एम. कक्ष में उसके अलावा कोई मौजूद नहीं था। 

उन्होंने बताया कि वह पैसे निकालने के बाद अपने काम से निवृत्त होकर अपने घर चला गया। उन्होंने बताया कि करीब 1 घंटे से ज्यादा समय के बाद उसके मोबाइल फोन पर एक एस.एम.एस. आया। उसने एस.एम.एस. देखा तो उसे पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपए निकले हुए मिले। 

Isha