छात्र संघ चुनाव: 850 विद्यार्थियों वाले कॉलेज में 15 विद्यार्थी चुनावी दंगल में

10/15/2018 3:30:42 PM

सिवानी मंडी(पोपली): स्थानीय सेठ मेघराज जिंदल राजकीय महाविद्यालय में आगामी 17 अक्तूबर के प्रस्तावित छात्र संघ चुनावों को लेकर शनिवार को पुलिस सुरक्षा के बीच नामांकन प्रक्रिया को पूरा किया। खास बात यह रही कि सिवानी के महाविद्यालय में 850 विद्यार्थी हैं जबकि 6 कक्षाओं के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए मात्र 15 विद्यार्थी ही चुनावी दंगल में हैं। विद्यार्थियों की रि-अपीयर आना और इनसो व अन्य छात्र संगठनों द्वारा चुनावों में भाग न लेना, बड़ा कारण बताया जा रहा है। 

कॉलेज प्रवक्ता डा. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 17 अक्तूबर को होने वाले चुनावों के लिए कक्षा बी.ए.प्रथम वर्ष के सर्वाधिक 8 विद्यार्थियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए। जबकि बी.ए.द्वितीय के 2, बी.ए.तृतीय वर्ष के लिए भी 2 विद्यार्थियों ने अपने नामांकन दाखिल करवाए। इसी प्रकार बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के 2 विद्यार्थी चुनावी दंगल में हैं जबकि बी.कॉम. प्रथम वर्ष की रेणु नामक एक ही छात्रा का नामांकन दाखिल किया गया जबकि बी.कॉम. तृतीय वर्ष के लिए किसी भी विद्यार्थी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं करवाया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रक्रिया आगामी कार्यक्रम के अनुसार अमल में लाई जा रही है।
 

Rakhi Yadav