HSEB की सीनियर सैकेंडरी की परीक्षा में 175 नकल के मामले दर्ज, 4 केंद्रों के एग्जाम किए रद्द

3/4/2020 10:26:38 AM

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सैकेंडरी (शैक्षिक, रि-अपीयर व मुक्त विद्यालय) हिंदी (कोर/ऐच्छिक)/हिंदी (कोर) के एवज में विदेशी छात्रों के लिए अंग्रेजी विशेष विषय की परीक्षा नकल के 175 मामले दर्ज किए गए। ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 7 सुपरवाइजर ड्यूटी से रिलीव किए गए, 4 परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गई तथा एक प्रतिरूपण का केस दर्ज किया गया। 

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला नूंह व उसके उपमंडल फिरोजपुर झिरका के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया जहां नकल 3 केस पकड़े तथा बाहरी हस्तक्षेप एवं परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण परीक्षा केंद्र रा.व.मा.वि. नगीना-2 (बी-1) पर हुई परीक्षा का पेपर रद्द किया गया। अध्यक्ष के विशेष उड़दस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. काहनौर-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक विकास कुमार, टी.जी.टी. संस्कृत अध्यापक, सैम्पल एवं परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बबैल-1 पर नियुक्त बबीता को परीक्षा ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

अध्यक्ष के विशेष उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. बी.सी. बाजार, अम्बाला कैंट-8 में अनुक्रमांक 2001410073 का प्रतिरूपण केस दर्ज किया गया तथा केन्द्र अधीक्षक को एफ.आई.आर. दर्ज करवाने बारे निर्देश दिए गए। प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला झज्जर व उसके उप-मंडल बेरी तथा रेवाडी जिले के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 18 केस पकड़े तथा परीक्षा केंद्र रा.क.व.मा.वि. बेरी-1 (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक सुदेश कुमारी, कला अध्यापिका को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के कुल 154 मामले दर्ज किए गए तथा परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण रा.क.व.मा.वि., सिसाना (सोनीपत), हरियाणा पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, गोहाना-7, रा.व.मा.वि., पुन्हाना-3 (बी-1) परीक्षा केन्द्र रद्द करने की सिफारिश की जिस पर बोर्ड अध्यक्ष द्वारा निर्णय ले लिया गया है। इसके अतिरिक्त रा.क.व.मा.वि., सिसाना (सोनीपत) परीक्षा केन्द्र को 7 मार्च से जे.बी. हाई स्कूल, दिल्ली रोड़, खरखोदा-13 में शिफ्ट किया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न अन्य उडऩदस्तों द्वारा परीक्षा केन्द्र मारिया मंजिल स्कूल, नंगली रोड, नूंह-21 पर नियुक्त पर्यवेक्षक हरिओम, प्राइमरी अध्यापक, परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि. गुरुग्राम-13 (बी-3) पर नियुक्त पर्यवेक्षक नीलम मेहरा, टी.जी.टी., परीक्षा केंद्र सहीराम व.मा.वि. महम-11 (बी-1) पर नियुक्त शशी बाला, प्राईमरी अध्यापिका एवं परीक्षा केन्द्र अग्रवाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल-05  (बी-1) पर नियुक्त पर्यवेक्षक साहब सिंह को ड्यूटी में कोताही के चलते कार्यभार मुक्त किया गया।

Isha